मोदी सरकार अफगानिस्तान को देगी 2.5 करोड़ डॉलर की मदद !

0
182


काबुल। तालिबान ने मोदी सरकार के आम बजट की सराहना की है। अफगानिस्तान को केंद्र सरकार की तरफ से आवंटित किए गए 200 करोड़ की मदद को लेकर तालिबान ने कहा कि ‘इससे दोनों देशों के बीच संबंध और विश्वास बेहतर होंगे। हम विकास के लिए मिली सहायता की सराहना करते हैं। तालिबान की यह टिप्पणी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान के लिए 2.5 करोड़ डॉलर के विकास सहायता पैकेज के प्रस्ताव के बाद आई है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया, जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। भारत ने अफगानिस्तान को विकास सहायता में 200 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल करने के बाद भारत की तरफ से अफगानिस्तान के समर्थन का यह दूसरा वर्ष है।
भारत के बजट का स्वागत करते हुए तालिबान के लिए नेगोसिएशन टीम के पूर्व सदस्य सुहैल शाहीन ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत के समर्थन की सराहना करते हैं। यह दोनों देशों के बीच संबंधों और विश्वास को बेहतर बनाने में मदद करेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here