एई—जेई भर्ती घोटाले के 9 आरोपियों पर केस दर्ज

0
276

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई
प्रदेश के युवाओं के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े दिशा निर्देशों के बाद आज यूकेपीएससी द्वारा कराई गई जेई और एई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ एसआईटी द्वारा थाना कनखल में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जेई और एई भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने पर इसकी जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। जांच में कुछ लोगों के खिलाफ एसआईटी को पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद शासन के निर्देश पर आज एसआईटी द्वारा कनखल थाने में 9 आरोपियों के खिलाफ 420, 409 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों पर यह कार्यवाही गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत की गई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं हो सका था। जांच टीम का कहना है कि अभी कुछ अन्य संदिग्ध भी एसआईटी की हिट लिस्ट में है जिनकी गिरफ्तारी और पूछताछ का काम बाकी है।
भर्ती घोटालों को लेकर सख्त रुख अपनाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि प्रदेश के युवाओं और बेरोजगार लोगों के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि हमारी मंशा और काम स्पष्ट है। भ्रष्टाचार के इस कैंसर को जड़ से समाप्त करने को सरकार प्रतिबद्ध है। किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा, उनकी सरकार द्वारा बहुत जल्द ही एक सख्त नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है जिसमें नकल कराने वाले और करने वाले दोनों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक नौकरियों में जो धांधलियंा हुई है वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हम परीक्षा के लिए युवाओं को भरोसा दिलाना चाहते है कि अब उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here