आइजोल। मिजोरम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राज्य की राजधानी आइजोल जिले से करीब 2।76 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13।8 करोड़ रुपये के करीब है। पुलिस ने कहा कि आइजोल में एमजेडयू रोड के किनारे संदिग्ध ड्रग्स ले जाए जाने की सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह तड़के जब्ती की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक पुलिस दल दो सिविल गवाहों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। आधी रात के बाद क्षेत्र में पूरी तरह से तलाशी लेने के दौरान सड़क के किनारे से करीब 12 मीटर नीचे झाड़ियों में 22 काले पॉलीथिन पार्सल से भरा एक बड़ा बोरा पड़ा मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा, जांच करने के दौरान 2।76 किलोग्राम वजन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13।8 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन से युक्त 215 साबुन के डिब्बे बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने म्यांमा सरकार के खिलाफ लड़ रहे एक समूह के लिए बनाए गए 2,400 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों की बरामदगी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए से जुड़े एक अधिकारी ने कल मंगलवार को इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि लालरिंगसंगा (54) को मामले के सिलसिले में सोमवार को आइजोल से गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने कहा कि मामला 21 जनवरी को मिजोरम के टीपा में एक वाहन से 2,421 किलोग्राम विस्फोटक, 1,000 डेटोनेटर, 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज तार, 73,500 रुपये तथा 9।35 लाख से अधिक म्यांमा की मुद्रा क्यात बरामद होने से संबंधित हैं। एनआईए ने कहा, यह खेप म्यांमा स्थित संगठन के लिए थी। संदेह है कि वह संगठन चिन नेशनल फ्रंट (सीएनएफ) था, जो म्यांमा सरकार से लड़ रहा है।