मित्र पुलिस की दंबगई, निर्दोष युवक से घर में घुसकर की मारपीट

0
467

पूर्व विधाायक के नेतृत्व में ग्रामीणों का थाने में जोरदार प्रदर्शन

ऊधमसिंहनगर। पुलिस दबंगई का मामला पंतनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहंा दो पुलिस कर्मियों पर नगला के एक युवक से बेवजह मारपीट का आरोप लगा है। जिसके विरोध में सैकड़ों लोग पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में थाने पहुंचे और जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार नगला निवासी देवेन्द्र यादव ने बताया कि कल देर रात करीब 1 बजे गश्त लगाते दो पुलिस कर्मी उनके घर पहुंचे और उनके भाई धनोज यादव को घर से बाहर बुलाया और नाम पूछा। जब धनोज ने अपना नाम बताया तो एकाएक दोनों पुलिसकर्मी उसपर टूट पड़े और लात—घूंसे बरसाने लगे। धनोज की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिसकर्मियों ने घसीटकर थाने ले जाने की धमकी भी दी। देवेन्द्र यादव के अनुसार धनोज यादव का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और न ही उसके द्वारा कोई इस तरह का कृत्य किया गया जिस वजह से उसपर कोई शिकायत दर्ज हो। बावजूद इसके पुलिसकर्मी रात को घर पर आते हैं और अनैतिक तरीके से धनोज यादव से मारपीट करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन दो पुलिसकर्मियों में एक कर्मी शराब के नशे में था। देवेन्द्र यादव ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी पत्नी और एक अन्य महिला के बीच कुछ विवाद हो गया था और मामला थाने पहुंच गया था। लेकिन वो मामला आपस में ही सुलझा लिया गया और इस मामले में किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी।
आज पुलिसकर्मियों की दबंगई से गुस्साए नगला के सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में थाने का घेराव करते हुए उक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने विधायक शुक्ला से दो दिन का समय मांगा, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here