नई दिल्ली। सिद्धार्थनगर जिले में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई ग्यारह वर्षीय छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई किशोरी को विद्यालय के बगल स्थित एक जर्जर मकान में ले जाकर गांव के ही एक मौलाना ने रेप किया। मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला 20 अक्टूबर का है। पीडित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर पहले तो स्थानीय पुलिस मामले में आना कानी करती रही लेकिन मामले को बढता देख त्रिलोकपुर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
मामला दो अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने उसी बीती रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्टूबर को थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल थाना त्रिलोकपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया, इसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।