मैट्रिक-इंटर टॉपर्स को को किया 1 लाख रुपये और लैपटॉप से सम्मानित

0
248


नई दिल्ली। बिहार शिक्षा विभाग ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जयन्ती मौके पर हर साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए मेधा दिवस की शुरुआत की है। इस साल बिहार मेधा दिवस के मौके पर मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। मेधा सूची में शामिल सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक भी मौजूद थें। जिन्होंने ज्ञान भवन में डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित मेधा दिवस के मौके पर 116 टॉपर्स को सम्मानित किया। मेधा दिवस सम्मान समारोह में बिहार मैट्रिक के प्रथम टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये की सम्मान राशी दी गई। वहीं द्वितीय टॉपर्स को 75-75 हजार रुयये की सम्मान राशी दी गई। तीसरे टॉपर्स को 50-50 हजार रुपये की सम्मान राशी दी गई। साथ ही सभी को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल भी दिया गया। चौथे स्थान के टॉपर्स को 10-10 हजार रुपये की सम्मान राशी दी गई। साथ ही प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप भी दिये गए। इंटर के चौथे और पांचवे टॉपर्स को 15-15 हजार रुपये की राशी से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप दिए गए। मेधा दिवस के अवसर पर जिला अधिकारियों को भी शिक्षा विभाग ने सम्मानित किया। जिला में शिक्षा को लेकर सक्रिय और जिम्मेदार जिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, पश्चिम चंपारण, नालंदा, सुपौल, गया, भागलपुर, वैशाली और अररिया जिला के जिला आधिकारियों को सम्मानित किया गया। बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच होने वाला है। बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2024 के लिए रेजिस्ट्रेशन विंडो सितंबर में बंद हो चुका है। परीक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here