‘ठंड धीमी लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है, हार का गुस्सा संसद में न निकालें’

0
208


नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि ठंड शायद विलंब से चल रही है और धीमी गति से आ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है। पीएम ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को उत्साह वर्धक बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश ने नकारात्मकता को सिरे से नकार दिया है। इसलिए वो विपक्ष से अनुरोध करते हैं कि वो नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मकता के साथ सदन में आए और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने दें। पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले कहा कि हार का गुस्सा संसद में न निकालें। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र का ये मंदिर जनाकांक्षाओं और विकसित भारत बनाने का मंच है। ऐसे में सभी लोग यहां तैयारी के साथ आए और उत्तम सुझाव दें। पीएम ने कहा कि विपक्ष में बैठे साथियों के लिए ये गोल्डन अवसर है, ऐसे में वो हार का गुस्सा निकालने की बजाए उससे कुछ सीख लें, पीएण ने कहा कि बाहर का गुस्सा सदन के अंदर नहीं निकालना चाहिए। वहीं लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री के सदन में आने के बाद बीजेपी के सदस्य और कुछ मंत्री अपने स्थान पर खड़े हो गए और बार-बार मोदी सरकार, तीसरी बार मोदी सरकार, एक गारंटी, मोदी की गारंटी जैसे नारे लगाने लगे। आपको बता दें कि 17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार 21 महत्वपूर्ण बिल पेश करेगी। हालांकि इस दौरान सदन में हंगामा होने के भी पूरे आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here