भीषण आग की चपेट में आकर कई झोपड़ियां हुई जलकर खाक

0
124

नैनीताल। देर रात लगी भीषण आग की चपेट में आकर कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है साथ ही नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
मामला हल्द्वानी के बनभूलपुर क्षेत्र का है। यहंा देर रात भीषण आग की चपेट में आकर कई झोपड़ियंा जलकर खाक हो गयी है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक स्थित झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया और कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भयावह आग को काबू में कर लिया गया है। मौके पर अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद है। आग किन कारणों से लगी अभी उसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है करीब 20 से 30 झोपड़ियां जलकर राख हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here