हिंसा के बीच मणिपुर सरकार ने पूर्व सीआरपीएफ प्रमुख को सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया

0
319


नयी दिल्ली। मणिपुर सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व प्रमुख एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह को बृहस्पतिवार को सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सिंह इंफाल पहुंच चुके हैं। वर्ष 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कुलदीप सिंह पिछले साल सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक पद का भी अतिरिक्त पदभार संभाल चुके हैं।
बहुसंख्यक मेटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के कदम के विरोध में नागा और कुकी आदिवासियों द्वारा ‘आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित करने के बाद बुधवार को मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं। राज्य सरकार ने गुरुवार को आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए अत्यधिक मामलों में ‘शूट एट साइट’ आदेश जारी किया, जिसने अपने गांवों से 9,000 से अधिक लोगों को विस्थापित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here