ऑस्ट्रेलिया : स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़

0
394


सिडनी । पश्चिमी सिडनी के रोजहिल के स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की है। शुक्रवार सुबह मंदिर प्रबंधन को तोड़फोड़ की सूचना मिली। सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के सामने की दीवार को तोड़ गया था और गेट पर खालिस्तानी झंडा लटकाया गया था। ये घटना ऑस्ट्रेलिया में लगभग दो महीने की खालिस्तान गतिविधियों के शांत होने के बाद हुई है। शुक्रवार सुबह मंदिर पहुंची सेजल पटेल (हैरिस पार्क निवासी) ने बताया कि जब मैं आज सुबह प्रार्थना के लिए आई तो मैंने सामने की दीवार टूटी देखी। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ की घटना देखने के बाद मैंने मंदिर प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद एनएसडब्ल्यू पुलिस को जानकारी दी गई। मंदिर प्रबंधन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सूचना के बाद एनएसडब्ल्यू पुलिस के अधिकारी मंदिर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। मंदिर प्रबंधन की ओर से मामले की जांच के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में मेलबर्न में तीन मंदिरों और ब्रिस्बेन में दो मंदिरों में खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया था।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को सिडनी जाने वाले हैं। जब अल्बनीज की भारत यात्रा पर आए थे तब पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर हमले का मुद्दा उठाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया मंदिरों के खिलाफ होने वाली किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा था कि हम एक सहिष्णु बहुसांस्कृतिक राष्ट्र हैं और इस गतिविधि के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here