लखनऊ। लखनऊकी सीबीआई स्पेशल कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर ने सरेंडर कर दिया है। उस पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। उमर कई दिनों से फरार चल रहा था और उस पर रंगदारी मांगने का है। उसने देवरिया जिला बंद रहने के दौरान लखनऊ के व्यापारी से मारपीट मारपीट की थी। इस केस में अतीक अहमद के साथ ही उसके बेटे उमर, करीबी जफरउल्लाह, फारुख, जकी व गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को नामजद किया गया। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया गया। इसके कुछ दिनों बाद उस पर सीबीआई की ओर से दो लाख का इनाम घोषित किया गया, लेकिन फिर भी वह हाथ नहीं आया। उमर अपहरण कर जेल में पिटाई, रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज मामले का आरोपी है। उमर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह रेड चल रही थी। अब उमर ने खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। माफिया अतीक अहमद की 75 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क होगी। प्रयागराज के डीएम ने अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।