किसानों को मुफ्त बिजली देंगेः मान

0
293

आम आदमी पार्टी ने शुरू की किसान सम्मान यात्रा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार पूरे दमखम के साथ उतरी आम आदमी पार्टी हर वर्ग को लुभाने और अपने साथ जोड़ने का हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं के लगातार उत्तराखंड दौरे से जारी इस क्रम में आज देहरादून पहुंचे आप के सांसद भगवंत मान ने एक पत्रकार वार्ता में राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने और उनके पुराने बिजली बिल माफ करने की घोषणा की।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान भगवंत मान ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता मे आती है तो किसानों का पुराना बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा तथा राज्य के सभी किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलवाएगी।उन्होंने गेहूं का मूल्य 2400 रूपये तथा धान का मूल्य 3000 रूपये प्रति कुंतल दिलाने की बात कही। मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को न सिर्फ फिर से शुरू करवायेगी बल्कि राज्य में 5 नई चीनी मिलें लगाने का दावा भी उनके द्वारा किया गया। उन्होंने राज्य में प्राकृतिक आपदा से फसलें तबाह होने पर हर एक किसान को दिल्ली की तरह प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा देने का भी वायदा किया।
उन्होंने किसानों के गन्ना बिलों का भुगतान भी 15 दिन के अंदर करने की बात कही तथा 90 दिन में बंद चीनी मिलों के संचालन का भी वायदा किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वायदा करके गए थे। वही आप के द्वारा राज्य में इन दिनों जोर—शोर से रोजगार गारंटी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत युवाओं से पंजीकरण भी करवाया जा रहा है। वही आज भगवंत मान ने किसानों के कल्याण की तमाम घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए किसान सम्मान यात्रा को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। आम आदमी पार्टी भी लोकलुभावन घोषणाओं के जरिए हर आम आदमी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here