केजरीवाल ने किया भगवंत मान को पंजाब में अपना सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान

0
1044

अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) ने भगवंत मान को पंजाब में अपना सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से मंगलवार को ये घोषणा की गई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों के वोट के आधार पर ये फैसला किया गया है। पिछले ही हफ्ते पार्टी ने एक फोन नंबर जारी कर सीएम उम्मीदवार को लेकर पसंद बताने को कहा था। अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि फोन और वाटसेप के जरिए भगवंत मान को 93 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। कुछ वोट केजरीवाल के नाम पर भी आए जिसे अमान्य घोषित किया गया। वहीं करीब तीन प्रतिशत वोट पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर भी आए। भगवंत मान अभी पंजाब के संगरूर से ‘आप’ के लोकसभा सांसद हैं। उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी। हालांकि, पिछले हफ्ते लोगों का मत जानने की बात कहते हुए पार्टी की ओर से फोन नंबर जारी किए जाने के बाद नया ट्विस्ट आता नजर आ रहा था। अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियां अपने घर के आदमी या बेटे-बहू को सीएम चेहरा बना देती थी लेकिन ‘आप’ ने ऐसा नहीं किया। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि भगवंत मान उनके छोटे भाई जैसे हैं और अगर उन्होंने सीधे उनका नाम लिया होता तो भाई-भतीजावाद जैसे आरोप लगते। इसलिए पार्टी ने जनता से वोट कराने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here