कांवड़ मेले के आयोजन से व्यापारियों में खुशी की लहर

0
302

कावड़ियें भी उत्साहित, घाटों पर भीड़
प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरिद्वार। कोरोना के कारण प्रभावित व्यापारियों में कांवड़ मेले की अनुमति दिए जाने से खुशी की लहर है वही कावड़ियों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है।
बीते 2 सालों से कोरोना के कारण तमाम तरह की पाबंदियों की मार झेल रहे लोगों के लिए यह राहत की खबर है कि देश और प्रदेश में अब कोरोना केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जिसके मद्देनजर अब राज्य सरकार ने भी लगभग सभी पाबन्दियों को समाप्त कर दिया है तथा कावड़ मेले की अनुमति भी जिला प्रशासन को दे दी गई है। जिसे लेकर व्यापारियों में खुशी की लहर है।
बीते 2 साल से कांवड़ मेले पर कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। तीसरी लहर के असर कम होने के बाद अब कांवड़ मेले का आयोजन इस बार पूर्वतः आयोजित हो सकेगा। कावड़ियों का हरिद्वार आना शुरू हो चुका है तथा व्यापारियों ने भी अपनी कारोबारी तैयारियां पूरी कर ली है।
खास बात यह है कि कांवड़ मेला जो लगातार एक सप्ताह तक चलता है। जिसमें लाखों करोड़ का कारोबार होता है, कावड़ व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवारों की रोजी—रोटी कावड़ मेले पर निर्भर होती है, जिला प्रशासन भी इस मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेले में लाखों लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। इस बार 2 मार्च को शिवरात्रि है। जिसमें अधिक समय नहीं बचा है देश के कोने—कोने से आने वाले कांवड़ियों की भीड़ अब हरिद्वार में दिखने लगी है। मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here