नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसको लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। सिख संगठनों के विरोध के बीच अब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई को लेकर कोई दावा फिलहाल नहीं किया जा सकता, पर कंगना ने इस वीडियो को महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की है। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए डीजीपी महाराष्ट्र, हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस को टैग करके लिखा- कृपया, इस मामले को देखिए। फिल्म का विदेशों में भी सिख संगठन विरोध कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सिख काउंसिल ने पत्र लिखकर फिल्म को हिंदू और सिखों के बीच दूरी बढ़ाने वाला बताया है। इस वीडियो में कुछ सिख युवा बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जो इमरजेंसी फिल्म को लेकर बात करते हैं। एक युवक कहता है कि अगर आप ये फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी है। लाफा तो आपने खा लिया। वीडियो के अंत में एक युवक कहता हुआ नजर आता है- अगर हम सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं। इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाने की घटना पर बनाई गई फिल्म है। कंगना ने निर्माण-निर्देशन के साथ इंदिरा गांधी का रोल भी निभाया है। फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने राजनेताओं के किरदार निभाये हैं। फिल्म 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और कंगना इन दिनों फिल्म के जोरदार प्रचार में जुटी हुई हैं।