जुआ हारने पर रखे गहने गिरवी, नाराज पत्नी ने लगाई फांसी

0
417

हरिद्वार। दीपावली पर जुआ खेलने के दौरान लाखों रूपये हारे पति ने पत्नी के गहने गिरवी रख दिये। इस बात से गुस्साई पत्नी ने फंासी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिडकुल क्षेत्र में राजेन्द्र निवासी अल्मोड़ा सिडकुल की आइटीसी कम्पनी में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि दीपावली को राजेन्द्र जुए में डेढ़ लाख रुपए हार गया। इसकी भरपाई के लिए उसने पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिए। गहने गिरवी रखने का पता चलते ही पति—पत्नी में झगड़ा हो गया और पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र हरिद्वार के सिडकुल की आइटीसी कंपनी में नौकरी करता है। वह अपनी पत्नी प्रभा के साथ किराए के मकान में रहता था। जिनका एक बच्चा भी है। ड्यूटी से आने के बाद राजेंद्र चाइनीज फूड का ठेला भी लगाता था और इस काम में उसकी पत्नी उसकी मदद करती थी। राजेंद्र को जुआ खेलने की लत थी और जुआ हारने के बाद उसने पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे। जिसका पता चलने पर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच गुस्साई पत्नी प्रभा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बहरहाल पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जांच में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here