देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आईपीएल मैच में सटृा वाले (बुकी) सहित आठ लोगों को किया गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, एक सटृा रजिस्टर, एक पैन,व एक लाख चौतींस हजार की नगदी बरामद की गयी है।
सीओ सदर हिमांशु वर्मा ने बताया कि बीती रात पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कबाडी बाजार स्थित एक मकान में पिछले कुछ समय से आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान आनलाईन सटृा लगा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार स्थित एक मकान में दबिश दी गयी। जहंा से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच में आनलाईन सटृा लगा रहे बुकी सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 10 मोबाईल फोन 1,34,000 रूपये की नगदी, 1 रजिस्टर, 1 पैन बरामद हुआ। बुकी के फोन से अन्य व्यक्तियों के साथ सटृा लगाने व पैसे के लेनदेन का होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल करीम निवासी निवासी हरबंशवाला, मनव्वर पुत्र शकूर निवासी सरस्वती लोक ब्राहमणवाला,फरीद पुत्र नफीस निवासी शर्मा कालोनी ब्राहमणवाला आबिद हुसैन पुत्र छिन्नू निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला, सोनू पुत्र सलीम अहमद निवासी चमनपुरी राजीव नगर, महबूव अली पुत्र असलम निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला, सौरभ जैसवाल पुत्र स्व. ओमप्रकाश जैसवाल निवासी लक्खीबाग व मौहम्मद लेख पुत्र मौ. हनीफ निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला बताये जा रहे है।