एयर इंडिया की कमान फिर टाटा के हाथ

0
421

नई दिल्ली। टाटा ने एयर इंडिया की बोली को जीत लिया है और 68 साल बाद फिर एयर इंडिया अपने मालिकों के हाथों में वापस आ गई है। गृह मंत्री के नेतृत्व वाले पैनल ने राष्ट्रीय वाहक के लिए बोलियों को मंजूरी देने के लिए बैठक की, जिसके बाद टाटा ने इसकी बोली को जीता है। एयर इंडिया के साथ टाटा समूह का जुड़ाव 1932 से है। हालांकि, सरकार ने 1953 में एयरलाइन का राष्ट्रीयकरण कर दिया। पिछले साल दिसंबर में, जब सरकार ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के लिए रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की, तो चार बोलीदाताओं ने ईओआई जमा किया, जिसमें टाटा संस, कुछ एआई कर्मचारियों और इंटरअप का एक और संघ, और स्पाइसजेट चार नाम थे। हालांकि बाद में केवल टाटा समूह और स्पाइसजेट के सीईओ अजय सिंह भारत एयर इंडिया को संभालने की दौड़ में थे। सरकार राज्य के स्वामित्व वाली एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है, जो 2007 से घाटे में चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here