आरोपियों से सघन पूछताछ जारी

0
312

अंकिता मर्डर केस में कयास बाजी न करेंः रेणुका

देहरादून। अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रही रेणुका देवी का कहना है कि उनकी टीम द्वारा इस पूरे मामले की सघन जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हें मीडिया के सामने समय आने पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कयासों के आधार पर इस मामले में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
उन्होंने कहा कि हमने कल तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है पूरे घटना की तथ्यात्मक जांच जारी है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उन्हें सबके सामने रखा जाएगा। इस बीच बीती रात एसआईटी टीम द्वारा आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को दोहराने की बात भी सामने आई है तथा आरोपियों को वनंत्रा रिजॉर्ट भी ले जाने की बात कही गई है। मृतका अंकिता के दोस्त पुष्प को भी आरोपियों के सामने बैठाकर एसआईटी टीम ने पूछताछ की है। आरोपी कल शाम तक पुलिस रिमांड में है देखना है कि उनसे पूछताछ के क्या नतीजे आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here