पाकिस्तान में पलट रहे चुनाव के नतीजे, जीतते-जीतते हारने लगी इमरान खान की पार्टी !

0
93


कराची। पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। मतदान खत्म होने के 15 घंटे बाद भी चुनाव के स्पष्ट नतीजे नहीं आए हैं। अनौपचारिक और अपुष्ट रुझानों में इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार बड़ी बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं। लेकिन चुनाव परिणाम कुछ और आंकड़े दिखा रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक मतगणना के दौरान सामने आ रहे नतीजों पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, आमतौर पर पाकिस्तान में चुनाव के बाद ही मतगणना शुरू हो जाती है, जो कि इस बार भी हुआ, लेकिन वोटिंग खत्म होने 8 से 9 घंटे के बाद चुनाव परिणाम आ जाते थे।
लेकिन चुनाव खत्म होने के 16 घंटे बाद भी कुछ ही सीटों के परिणाम आ पाए हैं। शुरुआत में जिन सीटों पर इमरान खान की पार्टी जीत का दावा कर रही थी, अब उन सीटों पर चुनाव आयोग नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को बढ़त दिखा रहा है। पीटीआई ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपने समर्थकों से कहा है कि दुनिया को बताएं कि पाकिस्तान के लोगों का स्पष्ट और भारी जनादेश चुराया जा रहा है। प्रत्येक स्वतंत्र परिणाम में पीटीआई को भारी बहुमत से जीतते दिखाया गया है लेकिन फैसला आने में देरी की जा रही है। इस बीच जेल में बंद इमरान खान ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। वहीं, पीटीआई के नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग जानबूझकर वोटों की गिनती में देरी कर रही है, ताकि धांधली की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here