- झबरेडी कला गांव में आज सुबह की घटना, दुकान में मिला शव
हरिद्वार। हिस्ट्रीशीटर ने अज्ञात कारणों से आज सुबह अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव उसकी खुद की दुकान में पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्रांतगत झबरेड़ी कला गांव में आज सुबह एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी दुकान में कनपटी से तमंचा लगाकर गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी कला गांव निवासी योगेश (54 ) हिस्ट्रीशीटर है। घर के बाहर ही उसकी दुकान है। आज सुबह योगेश दुकान पर बैठा था। सुबह करीब 9 बजे उसने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुचें जहा पर उन्हें योगेश लहूलुहान हालत में मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हिस्ट्रीशीटर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। झबरेडा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नें खुद को गोली मारी है। जिससे उसकी मौत हो गई है, आत्महत्या की वजह क्या रही इसकी जांच की जा रही है।




