हिन्दू परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप

0
577

बजरंग दल और विहिप ने दिया एसएसपी कार्यालय में धरना

देहरादून। माजरा क्षेत्र में समुदाय विशेष द्वारा हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज एसएसपी कार्यालय में धरना दिया।
माजरा के पीड़ित परिवार के मुखिया इलमचंद प्रजापति द्वारा तहरीर दी गई है जिसके बारे में एसएसपी को अवगत कराया गया है। इलमचंद का कहना है कि माजरा में समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा हिंदू परिवारों में दहशत फैलाई जा रही है। छोटी—छोटी बातों को लेकर बड़ा हंगामा किया जाता है। यहां तक कि उनको उस क्षेत्र से पलायन करने के लिए भी बाध्य किया जाता है।
पीड़ित ईलम चंद प्रजापति का कहना है कि पूर्व में भी बच्चों को खेलने को लेकर व रास्ते को लेकर प्रजापति समाज के परिवार पर लगातार दबाव बनाया जाता रहा हैं। बताया कि उस गली में करीब बीस हिन्दू परिवार पूर्व में रहते थे लेकिन वहां सिर्फ अब एक हिन्दू परिवार रह गया हैं यह चिंता का विषय है। बताया कि इलमचंद प्रजापति की पत्नी जो की नेत्रहीन हैं उनके साथ भी धक्का—मुक्की की गई है।
एसएसपी से इलमचंद और हिंदूवादी संगठनों ने सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा जो लोग क्षेत्र का लगातार माहौल खराब कर रहे ह और हिंदू समाज के ऊपर अनैतिक दबाव बना रहे हैं। उन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। मौके पर संगठन के पदाधिकारियों में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, नवीन गुप्ता महानगर कार्यकारी अध्यक्ष विहिप, प्रभात वर्मा हरीश कोहली अन्य लोग विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से उपस्थित रहे।

घटना की पुलिस को दी गई तहरीर
देहरादून। इलम चंद प्रजापति स्वर्गीय चेतराम प्रजापति निवासी माजरा प्रधान वाली गली देहरादून द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह यहां का स्थाई निवासी है। बताया गया कि पहले प्रधानवाली गली में हिंदू समाज के लगभग बीस घर थे अब केवल एक उसका ही घर बचा है। आसपास निवास करने वाले सभी लोग समुदाय विशेष से हैं जिस कारण यह लोग आए दिन प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के साथ प्रार्थी के उक्त मकान बेचने के लिए दबाव बनाते है।
बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे उसका पुत्र संजय प्रजापति अपने किसी निजी कार्य से जब वापस आया तो उसने गेट के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। जिस पर समुदाय विशेष एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलौज की और उसके दो पुत्रों तथा अन्य पड़ोसियों द्वारा उनके साथ लड़ाई झगड़ा व हाथापाई की गयी। यहां तक कि उसके घर में जबरदस्ती घुस कर प्रार्थी की वृद्ध पत्नी व पुत्रवधू के साथ भी झगड़ा लड़ाई वं अभद्रता की गई।
रोकने पर उन लोगों को डंडों से पीटा गया और धारदार हथियार से हमला किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here