मौलाना कलीम सिद्दकी पर एटीएस का शिकंजा

0
739

लखनऊ। अवैध रूप से धर्मांतरण करवाने के आरोप में लखनऊ आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 9 बजे मौलाना कलीम सिद्दिकी को उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा मेरठ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया है कि मौलाना के ट्रस्ट के खाते में एकमुश्त 1.5 करोड़ रुपया बहरीन से आया है। यूपी एडीजी (कानून—व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को मीडिया को बताया कि जांच में पता चला है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी अवैध धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है और कई प्रकार की श्ौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है। जिसके लिए विदेशों से भारी फंडिंग प्राप्त की जा रही है। ये भी प्रमाणित हुआ है कि यह भारत का सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करता है और गैर मुस्लिमों को गुमराह करके, डराकर धर्मांतरित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here