प्रभु श्री राम के द्वार, उत्तराखंड की सरकार

0
124

रामलला के दर्शन कर धन्य हो गएः धामी

  • अयोध्या से उत्तराखंड का अटूट रिश्ता
  • भोजपत्र व ब्रह्म कमल माला की भेंट

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज अपने सभी मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ अयोध्या धाम पहुंचे और भगवान श्री राम के चरणों में माथा टेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रभु श्री राम को भोजपत्र और ब्रह्म कमल की पुष्प माला भी अर्पित की।
राजधानी दून से अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीधे अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने रामलला के दर्शन करने के बाद कहा कि वह जब लखनऊ में पढ़ा करते थे तब भी अयोध्या आते थे लेकिन तब रामलला के दर्शन टेंट में होते थे। आज भगवान अपने दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान है। रामलला के दर्शन कर मन प्रसन्न है तथा अत्यंत ही आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि अब अयोध्या का कायाकल्प हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से आज अयोध्या विश्व के मानचित्र पर अपने नए स्वरूप के साथ चमक रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का अयोध्या से अटूट नाता रहा है। इस नाते को अब नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या से जमीन उपलब्ध कराने को कहा है, जैसे ही जमीन मिलेगी अयोध्या में एक उत्तराखंड भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिससे उत्तराखंड से अयोध्या आने वाले राम भक्तों को यहां आकर लगे कि वह अपने ही घर में आए हैं और उन्हें यहां रहने खाने की कोई दिक्कत न हो।
इस अवसर पर उनके साथ काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और गणेश जोशी भी मौजूद रहे। सभी ने रामलला और हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए तथा भव्य दिव्य राम मंदिर की छटा देखकर आनंदित दिखे। दर्शनों के बाद वह राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चम्पत राय से भी मुलाकात करने गए। सभी मंत्री आज ही वापस देहरादून लौटकर आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here