जोशीमठ आपदा का सच छिपा रही है सरकारः अखिलेश

0
238

वैज्ञानिकों पर दबाव बनाने का आरोप
दरारे भरने पर आपत्ति, एफआईए रिपोर्ट दिखाएं

देहरादून। जोशीमठ आपदा को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भाजपा और प्रदेश सरकार पर सच छिपाने का आरोप लगाते हुए इस अति गंभीर मुद्दे पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने की बात कहीं गई है।
अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा वैज्ञानिकों पर राजनीतिक प्रभाव व दबाव डालकर जोशीमठ आपदा का सच छिपाने का प्रयास कर रही है और दरारों को भरकर आपदा का सच छिपाने का काम कर रही है जो चिंताजनक और निंदनीय प्रयास है। अखिलेश यादव ने अपने ट्यूट में एफआईए की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है।
अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए अति गंभीर आरोपों से तिलमिलाई भाजपा ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव जहां राजनीति कर रहे हैं वही राजनीति करें उन्हें उत्तराखंड की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। भाजपा के प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि उत्तराखंड के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके पुरखों ने उत्तराखंड के लोगों के साथ क्या किया था। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जांच कर रही एजेंसी समय—समय पर सारी जानकारियां दे रही है जोशीमठ में ऐसा कुछ नहीं है जिसे छुपाया जा रहा हो। जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार व यहां के लोग अपनी किसी भी मुसीबत से निपटने में सक्षम है उन्हें समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की मदद की कोई जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here