विधायक कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में चार और गिरफ्तार

0
102

हरिद्वार। विधायक कैंप आफिस फायरिंग मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक रायफल व पांच कारतूस बरामद किये गये है। मामले मे पुलिस 8 अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के अनुसार बीती 26 जनवरी को कोतवाली रूडकी पर जुबैर काजमी ने तहरीर देकर बताया था कि आरोपितों द्वारा विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग की गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले में पुलिस 8 आरोपियों को पूर्व मेें ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस क्रम में बीते रोज पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक रायफल व पांच कारतूस बरामद किये गये है। आरोपियों के नाम मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार, मॉगेराम पुत्र दिलेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार, राव फुरकान पुत्र स्व. अय्यूब ढण्डेरा रूडकी व ईरफान पुत्र मुस्ताफ निवासी ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here