पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को कोर्ट ने किया फरार घोषित

0
167


नई दिल्ली। पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने धारा 82 की कार्यवाही करने का आदेश दिया है। मंगलवार को अदालत में पेश होने की तारीख थी। गैर हाजिर रहने पर अदालत ने कहा कि जयाप्रदा के खिलाफ धारा 82 की कार्यवाही की जाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर की एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में जया प्रदा को आना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाजिर ना होने की शक्ल में उनको फरार घोषित करते हुए सीओ के नेतृत्व में टीम को जिम्मेदारी दी गई है कि वो जया प्रदा की तलाश करें। आचार संहिता के दो मामले उनपर दर्ज हैं और वो लगातार इसको लेकर गैरहाजिर रह रही हैं। उनको करीब 7 बार गैरजमानती वारंट भेजा गया है लेकिन वो नहीं हाजिर हुईँ। अब उनको किसी भी हाल ही में हाजिर होना पड़ेगा और इसके लिए पुलिस एक्शन में है। जया प्रदा के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत एक्शन लिया जा रहा है। जया प्रदा पर चल रहा ये मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे जिसको उन्होने कभी गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि जया प्रदा कब पुलिस के हत्थे चढ़ती हैं। कोर्ट से उनके खिलाफ काफी सख्त आदेश जारी हो चुके हैं। खबरें हैं कि पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जया प्रदा साल 2023 से कोर्ट में नहीं आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here