सीएम बनने के बाद मरियम नवाज ने छूए पिता के पैर !

0
122
  • अब कट्टरपंथी जमात उनसे उनका धर्म पूछ रहा है

कराची। पाकिस्तान के पंजाब सूबे में पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाली मरियम नवाज के एक वीडियो को लेकर बवाल शुरू हो गया है और पाकिस्तान का कट्टरपंथी जमात उनसे उनका धर्म पूछ रहा है। मरियम नवाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है, कि मरियम नवाज अपने पिता नवाज शरीफ का पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं।
मरियम नवाज का ये वीडियो 26 फरवरी का है, जिसे पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और उन्होंने पूछा है, कि ‘यह परंपरा किस धर्म में है?’ इस वीडियो में देखा जा रहा है, कि मरियम नवाज झुककर अपने पिता नवाज शरीफ का पैर छू रहीं हैं और नवाज शरीफ भी अपनी बेटी का पीठ ठोककर आशीर्वाद दे रहे हैं। आपको बता दें, कि इस्लाम में पैर छूने की मनाही है और इसीलिए पाकिस्तान में बवाल शुरू हो गया है। पाकिस्तान की एक और पत्रकार आरजू काजमी ने लिखा है, कि इसे तमीज कहते हैं। जबकि अदीला नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, कि जब आप पूरी जिंदगी बॉलीवुड फिल्में देखते हैं, तो ऐसे मौके पर पूरा फिल्मी सीन सामने आ जाता है। वहीं, एक और यूजर अरशद खान टनोली ने कहा है, कि ‘इसे सम्मान करने वाला धर्म कहते हैं।’ जबकि, नवाज शरीफ की पार्टी के एक नेता चौधकी अहमद रजा ने कहा है, कि “क्या अपने माता-पिता के पैर छूना गलत है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here