योगी पर अभद्र टिप्पणी का मामला
लखनऊ। उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर उत्तर प्रदेश की सरकार पर और मुख्यमंत्री योगी पर की गई अभद्र टिप्पणी अब भारी पड़ती दिख रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आज अजीज कुरैशी की उस अर्जी को खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने इस मामले को खत्म करने की अपील की थी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्ौतान की औलाद बताया गया था। 5 दिसंबर 2019 को उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना द्वारा रामपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अजीज कुरैशी की अर्जी को खारिज करने से बड़ा झटका लगा है तथा उनके सर पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक चुकी है।