- 11 बजे तक 25 फीसदी पार, 1 बजे तक 40 और 3 तक 50 पार
देहरादून। लोकसभा की 102 सीटों के लिए होने वाले मतदान में आज मतदाताओं के उत्साह को देखकर सभी दल और नेता भौचक्के है। आज सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रो पर लंबी—लंबी कतारे देखी गई। सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी के आसपास लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे जो दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी के ऊपर चला गया और 3 बजे तक औसतन 50 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके थे।
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सुबह 11 बजे तक यूपी और उत्तराखंड में 25 फीसदी मतदान हुआ वहीं राजस्थान में 23 तथा छत्तीसगढ़ में 28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार में यह 20 फीसदी रहा तथा पश्चिम बंगाल में 34 फीसदी को पार कर गया और मध्य प्रदेश में भी 38 फीसदी के पार रहा जबकि तमिलनाडु में 11 बजे तक 23 फीसदी वोट पड़े चुनाव आयोग द्वारा जब 1 बजे मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गई तो वह औसतन 40 फीसदी के आसपास बताया गया। 1 बजे तक यूपी में 32 व उत्तराखंड में 37 तथा मध्य प्रदेश में 42 और तमिलनाडु में 39 फीसदी लोग अपना वोट डाल चुके थे। असम में 1 बजे तक 41 फीसदी व छत्तीसगढ़ में 43 फीसदी तथा बिहार में 37 फीसदी मतदान हुआ महाराष्ट्र में 40 फीसदी मतदान होने की खबरें हैं।
इस दौरान मतदाताओं से उन मुद्दों पर बात कर यह जानने की कोशिश की गई कि वह किस आधार पर अपना वोट डालकर आए हैं तो लोगों का अधिकांश तौर पर यही कहना था कि आम लोग महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं। कई लोगों का कहना था कि वह हालात बदलने के लिए सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। शाम 3 बजे तक यह मतदान प्रतिशत 50 फीसदी के पार चला गया। दोपहर में मतदान की गति थोड़ी धीमी जरूर रही लेकिन शाम को इसे फिर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है ऐसी स्थिति में पहले दौर का यह मतदान 60—65 फीसदी से भी ऊपर जा सकता है। मतदान के इस बढ़े हुए प्रतिशत को नए मतदाताओं की भागीदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है वहीं सत्ता विरोधी रुझान भी माना जा रहा है।