राज्य में बंपर मतदान, युवाओं में उत्साह

0
231

  • 3 बजे तक 45.62 फीसदी वोट पड़े
  • राज्य में शांतिपूर्ण रहा मतदान

देहरादून। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए राज्य के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रो पर लोगों की लंबी कतारे देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में खास तौर पर मतदान को लेकर अधिक उत्सुकता दिखाई दी। सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी के आसपास लोग अपना वोट डाल चुके थे तथा दोपहर 1 बजे तक मतदान का यह प्रतिशत 40 फीसदी के पार जा चुका था। 3 बजे समाचार लिखे जाने तक 45.62 फीसदी के आसपास मतदान हो चुका था।
राज्य की 5 सीटों के लिए होने वाले इस मतदान में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल की सीटें जहां पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत व त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच मुकाबला है, 1 बजे तक सर्वाधिक 44 फीसदी लोग अपना वोट डाल चुके थे तथा पौड़ी गढ़वाल जहां राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के बीच मुकाबला है, 11 बजे तक 29 व 1 बजे तक 41 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर सबसे कम 11 तक 21 फीसदी व 1 बजे तक 32.60 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। टिहरी गढ़वाल सीट पर 1 बजे तक 35 से 40 फीसदी मतदान हुआ था जबकि नैनीताल सीट पर जहां 1 बजे तक 40 से 45 फीसदी मतदान हुआ। समाचार लिखे जाने तक 3 बजे तक उत्तराखंड में लगभग 45.62 फीसदी के आसपास मतदान होने की खबर है। मतदान 5 बजे तक होना है लेकिन इसका समय वोटरों के मतदान केंद्रो पर उपस्थित पर निर्भर करेगा।
कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे इस मतदान में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर रही, वहीं हरिद्वार क्षेत्र से कुछ मतदान केंद्रो पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लाइन में खड़े होकर एक समुदाय विशेष के मतदाताओं को मतदान से रोकने या विलंब करने की खबरें जरूर है। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा की गई है।
अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में मतदान की रफ्तार धीमी रही है। लेकिन राज्य के युवा मतदाताओं द्वारा जरूर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर वोट किए गए हैं।

  • मतदान प्रतिशत 03:00 तक
  • राज्य का कुल औसत – 45.62

नैनीताल- 49.94
हरिद्वार – 49.62
अल्मोड़ा – 38.43
टिहरी – 44.05
गढ़वाल – 42.12

साल 2019 का औसत -48.42

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here