ढाबे पर हुई फायरिंग, चार घायल

0
364

उधमसिंहनगर। राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग के मामले लगातार बढ़ने लगे है। परसों देर रात राजधानी देहरादून में मामुली विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा एक युवक पर फायर झोंक दिया गया था वहीं देर रात कुंमायू रेंज के उधमसिंहनगर क्षेत्र में स्कार्पियों सवार चार लोगों द्वारा एक ढाबे पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है जिनमें से दो की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


मामला सितारगंज थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार यहंा देर रात लगभग 11.30 बजे एसएच हॉस्पिटल के पास स्थित पंजाबी ढाबे पर एक काली स्कॉर्पियो में आए तीन से चार लोगों ने मामूली कहासुनी व गाली गलौज करने के बाद अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग होने से चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही फायरिंग की वारदात से हड़कम्प मचा हुआ है। वही ढाबा स्वामी ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। वही सितारगंज पुलिस ने ढाबा स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार चार लोगों को सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जिनमें से दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और दो लोगों को मामुली जख्मी होने पर उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे घर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here