मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग, 3 घायल

0
54


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हुई जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र पर हुई। गोलीबारी से उन मतदाताओं में दहशत फैल गई जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े थे। वायरल हो रहे एक वीडियो में गोलियों की आवाज के बीच लोग मतदान केंद्र से बाहर भागते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 25 सेकंड के वीडियो में तेजी से गोलियों की आवाज आने से पहले हंगामा और लोगों को चिल्लाते हुए दिखाया गया है। वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ भी की गई है।
बता दें कि आज राज्य की दो सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में वोटिंग हो रही है। बता दें कि आउटर मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों में कुछ बूथों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी। जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 15.44 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 12.6% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पहले दो घंटों में इनर मणिपुर सीट पर 13. 82% मतदान दर्ज किया गया। जबकि आउटर मणिपुर में 11. 57% मतदान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here