पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में लगी आग, पांच वाहन जलकर हुए खाक

0
138

देहरादून। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्रांर्तगत आईडीपीएल पुलिस चौकी में खड़े वाहनों मे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पांच वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की आईडीपीएल पुलिस चौकी में काफी लंबे समय से खडे़ वाहनों में आज सुबह अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से मौके पर अफरा तफरी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी उसकी चपेट में आकर पांच वाहन जिनमें तीन अल्टो कार, एक इंडिगो पूरी तरह जल गए जबकि एक सेंट्रो का बोनट जल गया, हालांकि ये सभी कंडम गाड़ियां थी। जिस जगह आग लगी वहा करीब 60—70 गाड़ियां (कार, ट्रक और मोटरसाइकिल) खड़ी थी, जिनको फायर सर्विस की टीम ने जलने से सुरक्षित बचा लिया। अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। जिसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here