फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा छह गिरफ्तार, माल बरामद

0
723

चार आरोपी फरार, तलाश जारी


किच्छा। 16 जनवरी को ग्राम इदरपुर में हुई सशस्त्र डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह डकैतों को गिरफ्तार कर उनके पास से तंमचे कारतूस व लूटा गया लाखों का माल बरामद कर लिया है। डकैत गिरोह के चार बदमाश फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में लूट का माल खरीदने वाले एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने बताया कि बीते 16 जनवरी को बदमाशों द्वारा ग्राम इदरपुर स्थित निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री में धावा बोलते हुए ठेकेदार राहुल पुत्र तेज प्रताप सहित उसके दो साथियों को तमंचों के बल पर बंधक बना लिया गया था। बदमाशों ने फैक्ट्री से करीब दस लाख का माल लूट लिया गया था। मामले में पुलिस ने ठेकेदार राहुल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी गयी थी। डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस दौरान सूचना मिली कि उक्त डकैती में शामिल बदमाश एक कैंटर में सवार होकर रूद्रपुर से किच्छा की ओर जा रहे है। जिस पर पुलिस ने मेहराया रोड पर घेराबंदी कर उक्त कैंटर को रोक कर किच्छा निवासी आरिफ हुसैन, बरेली निवासी नाहिद उर्फ साहिल, उधमसिंह नगर निवासी निसार अहमद, महबूब शाह, मो. आसिफ व आबताब को हिरासत में ले लिया। जिनकी तलाशी में पुलिस ने दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किये गये है साथ ही पुलिस ने कैंटर से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ इस डकैती में रामपुर निवासी इशरत, रिजवान असलम व तसवर भी शामिल थे। आरोपियों ने बताया कि वह यह माल स्क्रैब व्यापारी आफताब के गोदाम में रखने जा रहे थे। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here