गरीब व महिलाओं का सशक्तिकरण ही हमारी सरकार की प्राथमिकताः धामी

0
132

  • करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
  • रोड शो में उमड़ी भीड़, फूलों से स्वागत

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने एक भव्य रोड शो किया। रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया तथा इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रांची स्टेडियम कडोलिया में एक जनसभा भी की तथा करोडों रुपए की योजनाओं का लोककर्पण और शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा निरंतर जनहित के लिए राज्य में काम किया जा रहा है और अब इसके परिणाम भी हमारे सामने आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार की तमाम जन कल्याण और गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीबों और महिलाओं के कल्याण तथा उनके सशक्तिकरण के लिए जो काम किए गए हैं या किया जा रहे हैं इससे पहले किसी भी सरकार द्वारा नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कभी बैंक नहीं देखे थे आज एक करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं के बैंक खाते खोले गए हैं। उन्होंने सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली केंद्र सरकारों द्वारा महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के बिल को दशकों से लटका कर रखा गया था उसे मोदी सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन बिल को पास करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अपने छोटे से कार्यकाल में धर्मांतरण और लैंड जिहाद तथा भ्रष्टाचार को लेकर कड़े फैसले लिए गए हैं। सरकारी सेवाओं व भर्तियों में होने वाले भ्रष्टाचार और धांधली को सख्ती से रोका गया है। राज्य में विकास के काम निरंतर जारी हैं और आगे भी जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here