जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान तीन मिसाइल खेत में आकर गिरे

0
195


जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले की घटना सामने आई है। यहां एक सैन्य अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें अचानक एक खेत में आ गई हालांकि गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त खेत में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सेना के जवानों को दो मिसाइलों का मलबा तो मिल चुका है लेकिन तीसरे मलबे की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। करीब एक दर्जन से ज्यादा सेना के जवान तीसरे मिसाइल के मलबे की तलाश में जुटे हैं।
दरअसल जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गई लेकिन कोई तकनीकी खामी होने के चलते तीनों में से आई हवा में ही फट गई और जैसलमेर में ही अलग-अलग जगह गिर गई । सेना को एक मिसाइल का मलबा फायरिंग रेंज से बाहर नजदीकी गांव अग्रसर गांव के पास का काछब सिंह के खेत में मिला। जबकि दूसरे का सत्याया गांव से दूर एक सुनसान इलाके में। इस बारे में सेना के अधिकारियों का कहना है कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक यूनिट अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान यह मिस फायर हो गया और उड़ान के दौरान ही मिसाइल में विस्फोट हो गया हालांकि इसके कारणों का पता लगाने के लिए अभी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here