राहुल गांधी का मोदी सरकार पर जोरदार हमला –
अडाणी ही मोदी और मोदी ही अडाणीः राहुल

0
224

चाहे जो कर लो लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा
पूछा अडाणी की कंपनियों को 20 हजार करोड कहां से मिले

नई दिल्ली। मानहानि मामले में सजा और लोकसभा की सदस्यता छीने जाने के बाद आज मीडिया के सामने आए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज नए अवतार में दिखे। उन्होंने कहा कि कोई मुझे डरा नहीं सकता और न कोई मुझे सवाल उठाने से रोक सकता है। मुझे मारो—पीटो जेल में डाल दो, मुझे ताउम्र के लिए डिसक्वालिफाइ कर दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं लोकतंत्र की हिफाजत के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण की जड़ में अडाणी और नरेंद्र मोदी के वह रिश्ते हैं जिन पर मेरे द्वारा संसद में सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा कि यह मामला ओबीसी के अपमान का नहीं है अडाणी और मोदी के रिश्तो का है। उन्होंने कहा कि मैं आज वही सवाल पूछ रहा हूं। अडाणी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ का जो निवेश आया वह पैसा किसका है? और कहां से आया। उन्होंने कहा कि मैंने साक्ष्यों के साथ यह मुद्दा संसद में उठाया लेकिन जवाब नहीं मिला। दो—दो बार लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा उनसे मिलकर पूछा तो कहते हैं यह मैं नहीं कर सकता। मैंने संसद में बोलने देने को कहा तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उनकी सरकार एक भ्रष्टाचारी को क्यों बचाने में जुटी है? उनका आरोप था कि क्योंकि अडाणी ही मोदी है और मोदी ही अडाणी है। उन्होंने भाजपा नेताओं के बारे में कहा कि वह कहते हैं कि अडाणी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है। उन्होंने कहा कि सारे भाजपा नेता भी अदाणी और मोदी के रिश्तों को जानते हैं लेकिन वह नरेंद्र मोदी से डरते हैं। इसलिए मोदी जो कहते हैं इसे घेरो उसे मारो उसे पीटो, वैसा ही वह करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरे सवालों से पैनिक होकर जो कुछ किया है उसने विपक्ष को एक बड़ा हथियार दे दिया है। इससे विपक्ष को और अधिक मजबूती मिलेगी। विपक्षी दलों के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी का धन्यवाद, मिलकर लड़ेंगे।
वायनाड संसदीय क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं उन्हें पत्र लिखूंगा उनके साथ मेरा परिवार का रिश्ता है। पत्रकारों ने न्यायालय की सजा पर जब सवाल किया तो इसे न्यायालय के सम्मान करने की बात कह कर उन्होंने टाल दिया और जुडिसरी की कार्रवाई पर कुछ न कहने की बात कही। उन्होंने भाजपा सांसदों पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरे विदेशों से मदद मांगने जैसी बातें झूठ बोल रहे हैं।


राहुल जब मीडिया कर्मी से बोले क्यों निकल गई हवा

नई दिल्ली। पत्रकार वार्ता में कुछ पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी से न्यायालय की सजा पर बार—बार घुमा फिरा कर प्रतिक्रिया मांगी गई तो एक पत्रकार से उन्होंने कहा कि भ्ौया एक भाजपा का बिल्ला सीने पर लगा लो, क्यों बार—बार वही प्रश्न पूछ रहे हो। पत्रकारिता छोड़ दो जब यही सब करना है तो। इस सकपकाए पत्रकार को जवाब देते हुए नहीं बना तो राहुल गांधी ने कहा लो क्यों निकल गई हवा। उन्होंने कहा आज के हिंदुस्तान में विपक्ष को भी मीडिया का वैसा सहयोग नहीं मिल पाता है जैसा पहले मिलता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here