नशा कारोबार का गैंग लीडर राजधानी दून से गिरफ्तार

0
422

देहरादून/उत्तरकाशी। नशा कारोबार के गैंग लीडर को पुलिस ने राजधानी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने गैंग के माध्यम से पहाड़ो से चरस लाकर उसे मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था जिसके तीन साथी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है।जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना पुरोला पुलिस ने नशा कारोबार करने वाले गैंग के लीडर अकरम सिद्दीगी पुत्र स्व. इकराम सिद्दीगी निवासी निकट गर्ग डेरी, कांवली गांव, बसंत बिहार को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। गैंग लीडर अकरम अपने गुर्गो के माध्यम से नशे की तस्करी का काम करता है, जो नशीले पदार्थों को इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था।पुलिस के अनुसार माह नवंबर 2024 मे पुरोला पुलिस द्वारा शान्ति, मोनू व सावेज नाम के 3 तस्करों को 2 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त मामले मे आरोपी अकरम को मुख्य सरगना के रुप मे संलिप्त होना पाया गया, जिस पर पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले मे यह 5वीं गिरफ्तारी है। शान्ति, मोनू व सावेज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले मे संलिप्त नौशाद नाम के एक व्यक्ति को वारंट बी पर तलब किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here