नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। आज सुबह 11 बजे आतिशी राजभवन पहुंचीं और उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला है. बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को मात्र 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है।आम आदमी पार्टी को चुनावी नतीजों में झटका लगा है, लेकिन पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने अपनी सीट बचा ली है। उन्होंने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।





