म्यूजिक फेस्टिवल में लाखों की ड्रग्स लेकर पहुंचा ड्रग पेडलर गिरफ्तार

0
333

देहरादून। राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक ड्रग पेडलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लाखो रूपये की स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि रात को राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले बूम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में हरिद्वार से एक ड्रग पेडलर बडी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा हरिद्वार से आने वाले दोनों मार्गों आशारोडी व रायवाला मार्गों पर सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गयी। जिसके परिणाम स्वरूप महाराणा प्रताप चौक के निकट मालदेवता रोड से पुलिस ने ड्रग पेडलर गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार कोतवाली रुड़की को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से ढाई लाख रूपये की 25.6 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। पूछताछ में ड्रग पेडलर गुलजार ने बताया कि मैं रूडकी जनपद हरिद्वार का रहने वाला हूँ व अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रूडकी से अन्य स्थानों पर स्मैक को बडी मात्रा में बेचने व पहुंचाने का काम करते है । मेरे मित्र से देहरादून निवासी एक लडके ने स्मैक की डील की थी। जिसमें ढाई लाख कीमत की 25 ग्राम स्मैक को दिनांक 29 अप्रैल कोे राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून में मुझे पहुंचानी थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here