शिरडी के साईं मंदिर में भक्तों ने चढ़ाया 400 करोड़ का चढ़ावा

0
179


शिरडी । देश-विदेश के भक्तों ने शिरडी साईं बाबा को रिकॉर्ड चढ़ावा चढ़ाया है। साल 2022 में साईं बाबा को 400 करोड़ 17 लाख रुपए का दान चढ़ाया गया है। 400 करोड़ से अधिक के दान में से 167 करोड़ 77 लाख एक हजार 27 रुपये सीधे दानपात्र में आए। इसके अलावा, दान काउंटर पर काटी गई रसीदों से 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार 464 रुपये दान में प्राप्त हुए। ऑनलाइन पेमेंट, मनीऑर्डर चेक आदि से 144 करोड़ 45 लाख, 22 हजार 497 रुपये की राशि डोनेशन के रूप में प्राप्त हुई । इसमें 26 किलो सोना और 330 किलो चांदी के आभूषण शामिल हैं, जिनकी कीमत कुल 13 करोड़ 63 लाख रुपए है। इस दान से साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट दो अस्पताल चलाता है। साईंबाबा प्रसादालय में रोजाना 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराया जाता है। ट्रस्ट रूट, एयरपोर्ट के लिए भी सहायता प्रदान करता है। ट्रस्ट ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार को 51 करोड़ रुपये की मदद भी की है ।
नए साल के मौके पर भक्तों ने साईं बाबा पर धन-धान्य की वर्षा की। नए साल के दौरान 25 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 9 दिनों में साईं बाबा की समाधि पर देश-विदेश के 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और नए साल का आशीर्वाद लिया । इन 9 दिनों में 9 करोड़ 78 लाख 79 हजार 48 रुपये प्राप्त हुए। विभिन्न दान काउंटरों पर 3 करोड़ 67 लाख 67 हजार 698 श्रद्धालुओं ने दान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here