दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को होगाः मुख्य चुनाव आयुक्त

0
303


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में पांच फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा जिसके नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी।
ईसीआई राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स संख्या हैं। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, जबकि महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख हैं। वही पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। उन्होने बताया कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
चुनाव की तारीखों की ऐलान करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकतंत्र में लोग खुलकर अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं. खासकर देश के युवा खुलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं, जो हमें बीते लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी युवा चुनावी प्रक्रियाओं में हिस्सा लेकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव निष्पक्ष हो, हम चुनाव में हर प्रकार की गतिविधियों की विशेष जांच करेंगे, जैसा कि बीते चुनाव में किया था। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों को सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम को हैक करने के आरोपों में कोई दम नहीं है। कोर्ट ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि ईवीएम से किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं हो सकती है। लेकिन, ईवीएम पर शक जताकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जो कि एक लोकतांत्रिक देश में शोभनीय व्यवहार नहीं है। चुनाव के सात आठ दिन पहले ही ईवीएम सील हो जाती है। जिस पर किसी भी प्रकार का सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here