हिमस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 4

0
287

देहरादून। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(निम) के 34 प्रशिक्षु और सात पर्वतारोहण प्रशिक्षक डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में द्रोपदी डांडा-2 पहाड़ी पर बेसिक/एडवांस कोर्स के प्रशिक्षण के लिए गए थे। इसी दौरान वहां से लौटते समय वे एवलांच की चपेट में आ गए। इस दौरान 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं कई पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। मौसम खराब होने की वजह से अभी रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here