प्रत्याशी के उत्पीड़न के विरोध में निर्वाचन अधिकारी से मिले कांग्रेसी

0
71

देहरादून। आयकर विभाग द्वारा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का उत्पीड़न किये जाने के विरोध में आज कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पौड़ी लोकसभा सीट पर गणेश गोदियाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत गणेश गोदियाल द्वारा क्षेत्र में अपना प्रचार—प्रसार शुरू कर दिया गया है। कहा कि ऐसे समय में एक सोची समझी रणनीति के तहत केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाव में आकर महाराष्ट्र आयकर विभाग द्वारा चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनको 22 मार्च 2024 को 11.30 बजे सुबह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का सम्मन भेजा गया है, जो तर्क संगत नही है। इससे यह प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार अपने अधीनस्थ आने वाले आयकर विभाग सहित अन्य केन्द्रीय एजेसिंयों का दुरूपयोग कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है। उन्होने सयंुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मांग की है कि वह आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत आयकर विभाग को दिशा—निर्देश जारी करने का कष्ट करें। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री (प्रशिक्षण) महेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here