कांग्रेस ने घोटाले दबायेः निशंक

0
304

भाजपा सरकार ने कराई जांच, दोषियों को भेजा जा रहा है जेल

खुलासा व जांच का श्रेय लेने में जुटी भाजपा
भाजपा व कांग्रेस में घोटालों पर वाक युद्ध जारी

देहरादून। आज जब पूरे देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की धूम है वहीं दूसरी ओर इसके बीच उत्तराखंड के भर्ती घोटालों की भी गूंज सुनाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज पौड़ी में इन घोटालों को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में घोटालों को दबाने की कोशिश की। जबकि भाजपा की वर्तमान सरकार इन घोटालों की जांच करा रही है और दोषियों को जेल भिजवा रही है।
डॉ निशंक का कहना था कि कांग्रेस के कार्यकाल में सबसे अधिक घोटाले हुए लेकिन कांग्रेस जब भी सत्ता में रही उसने घोटालों को दबाए रखने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और उनकी सरकार को मैं बधाई देता हूं जिसने न सिर्फ इन घोटालों का पर्दाफाश किया अपितु इनकी जांच भी कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जांच भी नाम मात्र की जांच नहीं हो रही इतनी प्रभावी जांच हो रही है कि अब तक 40 से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताएं कि उसने घोटालों की कितनी जांच कराई और कितने लोगों को जेल भिजवाया है?
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार का ही दम है जिसने बड़े अधिकारियों से लेकर अवैध तरीके से नौकरियां दिलवाने वाले अनेक रोगों को जेल भेजने का काम किया है। यहंा यह भी उल्लेखनीय है कि भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच अब इस मुद्दे को लेकर वाक युद्ध छिड़ा हुआ है कि किसके कार्यकाल में घोटाले नहीं हुए। दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा अपनी कमीज को दूसरे से अधिक सफेद साबित करने की होड़ लगी हुई है। किसके कार्यकाल में कितने घोटाले हुए। किसके कार्यकाल में घोटाले ज्यादा या कम हुए? बात यहीं तक सीमित नहीं है भाजपा नेता अब इन घोटालों के खुलासे और इनकी जांच का श्रेय लेकर अपनी उस जवाबदेही से बचना चाहते हैं जिसके लिए वह खुद भी जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस के कार्यकाल में विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों के लिए भाजपा कुंजवाल पर सवाल उठा रही है वहीं प्रेमचंद्र अग्रवाल के समय में हुई भर्तियों के लिए कांग्रेस उन्हें कटघरे में खड़ा कर रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन घोटालों पर कोई भी दल और नेता शर्मशार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here