कांग्रेस की प्रत्याशी सूची तैयार, घोषणा कल होगी

0
801

भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा एक—दो दिन बाद

नई दिल्ली/देहरादून। तीन दिन तक चली माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है। लगभग सभी 70 सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं। प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कल किया जा सकता है।
इस आशय की जानकारी आज नई दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं तथा इस फाइनल सूची के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक केंद्रीय कमेटी के होने वाली है। सीआईसी की आज मुहर लगने के बाद कल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस द्वारा इस प्रत्याशी चयन में किसी भी प्रकार का लचीलापन नहीं बरता गया है। पार्टी ने एक परिवार के एक टिकट के फार्मूले पर टिकट दिए गए हैं। जिसके कारण कई ऐसे नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर सकता है जो अपनी संतानों को टिकट दिलाने के प्रयास कर रहे थे। वही पार्टी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जिताऊ प्रत्याशियों को ही वरीयता दी गई है। कल जारी होने वाली इस सूची में दर्जनभर से अधिक नेता ऐसे बताए जाते हैं जो अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे लेकिन उनके नाम सूची में नहीं देखने को मिलेंगे और उन्हें निराशा ही हाथ लगने वाली है।
उधर भाजपा के नेता भी आज कोर ग्रुप की बैठक में चिंतन मंथन के बाद अपने प्रत्याशियों के तीन—तीन नामों वाले पैनल तैयार कर चुके हैं जिन्हें लेकर वह आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं। कल इन प्रदेश के नेताओं की पार्लियामेंट्री बोर्ड के साथ बैठक होने वाली है जिसमें प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि एक—दो दिन में भाजपा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी। उनसे जब एक—एक सीट पर दर्जनों उम्मीदवारों की दावेदारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को अपनी दावेदारी का हक है टिकट किसे देना है यह तो पार्टी हाईकमान को ही तय करना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here