सहायक कृषि अधिकारी वर्ग—1 की प्रतियोगितात्मक परीक्षा कल

0
191

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी वर्ग—1 की प्रतियोगितात्मक परीक्षा कल आयोजित की जा रही है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 25 नवम्बर को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग—1 की प्रतियोगितात्मक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से प्राप्त अधियाचन के अनुसार 34 पदों हेतु 3 अक्टूबर को आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया जिसमें इच्छुक अभ्यार्थियों हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 5 नवम्बर को निर्धारित की गयी थी। निर्धारित तिथि तक 1558 अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन किये गये है। आयोग द्वारा पहली बार स्वयं के संसाधनों से ऑनलाइन एप्लीकेशन का फार्मेट तैयार कर आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। उन्होंने बताया कि आयोजित होनेा वाली परीक्षा के लिए देहरादून में तीन विघालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here