सीएम ने बद्रीनाथ की जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

0
386
world tourist day

धामी ने अपनी पहली वर्चुअल जनसभा की
कांग्रेस को बताया राष्ट्रीय विकास में बाधक

देहरादून। कोरोना प्रभावित चुनाव में फिजिकल रैलियों,ं जनसभाओं तथा रोड शो आदि पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक के बाद अब राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा डिजिटल प्रचार के माध्यमों को परखा जा रहा है। इस क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पहली वर्चुअल जनसभा की और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से 2022 में जीत के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 7 सालों में प्रधानमंत्री और उत्तराखंड की सरकार ने जो विकास के कार्य राज्य में किए हैं वह बीते 50 सालों में भी नहीं हो सके थे। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क और रेल मार्गों से लेकर हवाई सेवाओं का जो विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण हुआ है उसे राज्य के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी ने केदारपूरी के कायाकल्प के लिए जो काम किया है उसके दो चरणों का काम पूरा हो चुका है तथा अंतिम चरण का काम जारी है वही बद्रीनाथ के पुनर्निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यश्ौली सिर्फ शिलान्यास के पत्थर लगाने की रही थी जबकि भाजपा जिन परियोजनाओं को शुरू करती है उन्हें पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के विकास के लिए 425 करोड़ की योजना है जिस पर काम शुरू हो चुका है।
उन्होंने अपनी सरकार को जन विश्वास वाली सरकार बताते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड का फैसला वापस लेना इसकी एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आम जनता और तीर्थ पुरोहितों की जन भावनाओं को ध्यान में रखकर ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड का फैसला वापस लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की सोच के साथ काम करती है उन्होंने कहा कि कोंरोना के कारण इस बार का चुनाव बीते सभी चुनावों से अलग तरह का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हमें प्रचार के साथ जन स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। 15 जनवरी तक हालात में सुधार नहीं होता है और कोरोना पाबंदिया जारी रहती है तो चुनाव आयोग के फैसले के साथ आगे की चुनावी प्रक्रिया जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह हर रोज तीन—चार जनसभाएं वर्चुअली करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास डिजिटल प्रचार माध्यम की सुविधा अन्य सभी दलों से बेहतर है उन्होंने बद्रीनाथ की जनता से 2022 में भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here