सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा, चितई में ग्वल देवता का लिया आशीर्वाद

0
280

अल्मोड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां चितई मंदिर के दर्शन कर भगवान ग्वल ज्यू महाराज का आशीर्वाद लिया।
आज सीएम धामी केदारनाथ से प्रस्थान कर सुबह हेलिकाप्टर से पेटशाल पहुंचे। जहां से सर्वप्रथम वह सीधा चितई स्थित ग्वल देवता के मंदिर गये। यहां उन्होंने न्याय के देवता ग्वल का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद वह सर्किट हाउस अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का प्रमुख कार्यक्रम आज हेमवती नंदन बहुगुणा अल्मोड़ा स्टेडियम में है। यहां वह स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती समारोह में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद जनसेवा आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 4 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 4ः10 बजे आर्मी हैलीपैड पहुंचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि आज भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। उन्होंने चार धाम यात्रा के सफल एवं निर्विध्न रूप से संचालन हेतु न्याय प्रिय देवता गोलू देव से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राज्य की उन्नति एवं समृद्धि के लिए मंदिर में घंटी एवं पत्र भी चढ़ाया। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी कैलाश शर्मा, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here